श्याम मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, अखंड ज्योति प्रज्वलित
रांची, । श्री श्याम मंदिर में आश्विन कृष्ण पक्ष की इंदिरा एकादशी पर बुधवार को हरमू रोड स्थित मंदिर में भव्य अनुष्ठान का आयोजन हुआ। सुबह 5:30 बजे की मंगला आरती में नियमित दर्शनार्थियों के साथ बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए। आरती के बाद मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका के सानिध्य में मंदिर आचार्यों ने बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया। इसमें कोलकाता से मंगाए गए तुलसीदल, रजनीगंधा, गेंदा, जिप्सी सहित अन्य फूलों की मालाएं अर्पित की गईं।
मौके पर श्रवण ढानढनिया ने बताया कि संकीर्तन कार्यक्रम गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ। ठाकुर परिवार ने अखंड ज्योति प्रज्वलित कर बाबा को केसरिया पेड़ा, पंचमेवा, फल, रबड़ी और मगही पान का भोग अर्पित किया। अनुष्ठान के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हुआ। श्रृंगार और भोग सेवाओं में भक्तों ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारी श्रवण ढानढनिया, अशोक लड़ियां, पंकज गाड़ोदिया, गौरव अग्रवाल, विष्णु चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।