आगरा में श्री राम बारात शोभा यात्रा की तैयारियां जारी, मुख्यमंत्री काे दिया आमंत्रण
आगरा, । उत्तर प्रदेश के आगरा में उत्तर भारत की सबसे बड़ी श्री राम शोभा यात्रा 17 सितंबर को निकाली जाएगी। जनक दुलारी सीता को ब्याहने के लिए दशरथ नंदन श्री राम बारात लेकर मिथिला नगरी पहुंचेंगे। इस वर्ष आगरा के कमला नगर में ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव के लिए मिथिला भवन तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ काे आमंत्रण दिया गया है।
करीब 150 वर्ष पुरानी आगरा की श्री रामलीला आयोजन के दौरान निकाली जाने वाली श्री राम की भव्य और दिव्य शोभायात्रा 17 सितम्बर को लाला चन्नोमल की बाराद्वारी, मनकामेश्वर गली से दोपहर बाद करीब तीन बजे प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के उपरांत कमला नगर स्थित मिथिला महल पर 18 सितंबर को सुबह संपन्न होगी। मिथिला महल में 18 सितंबर से 20 सितंबर तक सीता विवाह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बार कमला नगर के शिवम पार्क में मिथिला महल का निर्माण कराया जा रहा है। मिथिला महल का भव्य और मनोहारी स्वरूप देने के लिए कोलकाता से आए कारीगर दिन-रात इसको भव्य और दिव्य बनाने में जुटे हुए हैं। मिथिला महल करीब 250 फीट चौड़ा और 125 फीट ऊंचा रहेगा।
जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने रविवार काे बताया कि मिथिला महल को बनाने में लगभग 700 क्विंटल लोहा लगाए जा रहे हैं। ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए 40 बड़े पिलर और 24 छोटा पिलर भी तैयार हो रहे हैं। मंच पर प्लेटफॉर्म में 200 प्लाईवुड का इस्तेमाल होगा। अंतिम चरण में महल को रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया जाएगा, जिसमें करीब 5000 मीटर कपड़ा लग जाएगा। अग्रवाल ने बताया कि महल के ढांचे का काम करीब 14 सितंबर के सांय तक संपूर्ण हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण श्री राम की भव्य और दिव्य शोभा यात्रा को देखने लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से इस भव्य आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की जाती हैं। विगत वर्ष भी इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए 10 कंपनी पीएसी और करीब 2000 पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। इस वर्ष भी रामलीला और जनकपुरी आयोजन में पुलिस व्यवस्था में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रामलीला और जनकपुरी का निमंत्रण दिया गया है और उनके आने की पूरी संभावना है।