जयपुर,  राज्य के सभी 41 जिलों में वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई ग्रामीण सड़कों, राज्य राजमार्गों, मुख्य जिला सड़कों एवं शहरी सड़कों के स्थाई मरम्मत के 1592 कार्य के लिए 798.80 करोड़ की वित्तीय सहमति प्रदान की है।

उल्‍लेखनीय है कि पूर्व में देखा गया है कि वर्षा के समय सड़कों की हालत जर्जर हो जाती है जिससे आमजन को सड़क धसने, गड्ढे होने, यातायात साधनों का बंद हो जाना, जल भराव, दुर्घटना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 


मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इनकी समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ मरम्मत ​सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। इस राशि से सड़कों की मरम्मत इस प्रकार की जाएगी कि भविष्य में सड़के जल्दी खराब नहीं होगी, सड़कों पर जल भराव नहीं होगा और सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी।