जयपुर में दीपावली पर तीन दिन तक रहेगा यातायात व्यवस्था में बदलाव
जयपुर,। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रूप चतुर्दशी, दीपावली
एवं गोवर्धन पूजा का त्यौहार बुधवार से शनिवार तक मनाया जायेगा। इस वर्ष
भी दीपावली पर्व पर विगत वर्षों की तरह सभी बाजारों में सजावट एवं रोशनी की
व्यवस्था की गई है। इस पर्व पर बाजारों में खरीदारी करने तथा सजावट,रोशनी
को देखने के लिए भारी संख्या में जन समूह पैदल एवं वाहनों से शहर के मुख्य
बाजारों में आता है। विगत वर्षों की तुलना में वाहनों की संख्या में भी
अत्यधिक वृद्धि हुई है। बाजार मे पैदल एवं वाहनों का अत्यधिक आवागमन होने
पर आमजन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए दीपावली पर्व पर बुधवार से शनिवार
सायंकाल 6 बजे बाद यातायात व्यवस्था बदलाव किया गया है।
विशेष यातायात व्यवस्था
परकोटा
क्षेत्र में बुधवार से शनिवार तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध
रहेगा। परकोटा क्षेत्र, एम.आई. रोड, अशोका मार्ग, भगवानदास रोड़, पृथ्वीराज
रोड़, टोंक रोड़, जे.एल.एन. मार्ग, संसार चन्द्र रोड़ एवं अन्य मुख्य मार्गों
पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। परकोटे के निवासी अपने
वाहन बुधवार से शनिवार तक रामनिवास बाग स्थित जे.डी.ए पार्किंग, चौगान
स्टेडियम, रामलीला मैदान, आतिश मार्केट एवं अन्य पार्किंग स्थलों पर पार्क
कर सकेंगे ।
चांदपोल गेट से छोटी चौपड़, छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़, बड़ी
चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक एवं छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट व बड़ी चौपड़ से
सांगानेरी गेट तक एक तरफ पैदल दर्शको के लिए उपलब्ध रहेगी। एम्बुलेंस एवं
आवश्यक सेवाओं के वाहन निर्बाध रूप से आवागमन कर सकेंगे।
रोशनी देखने वालो के लिए परकोटे में प्रवेश एवं निकासः-
अजमेरी
गेटः- इस गेट से प्रवेश करने वाले हल्के वाहन किशनपोल बाजार से छोटी चौपड़
पहुंच कर चांदपोल बाजार, संजय सर्किल से संसार चन्द्र रोड़ होकर अपने
गन्तव्य स्थान पर जा सकेगे एवं त्रिपोलिया बाजार रोड़ मिडीयन के दाहिनी तरफ
से त्रिपोलिया टी. पाईन्ट, चौड़ा रास्ता, न्यूगेट से रामनिवास बाग व मान
प्रकाश स्लिप लेन से टोंक रोड एवं जे.एल.एन मार्ग से होकर यातायात अपने
गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे।
सांगानेरी गेटः- इस गेट से प्रवेश करने
वाले वाहन जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता,
न्यूगेट से रामनिवास बाग से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगा
घाटगेटः-
इस गेट से प्रवेश करने वाले हल्के वाहन घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से बड़ी
चौपड़, चार दरवाजा एवं सूरजपोल गेट से अपने गन्तव्य स्थान की तरफ जा सकेंगे
डायवर्जनः-
संजय सर्किल से छोटी चौपड़ की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
चौगान चौराहा से छोटी चौपड़ की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़ की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
त्रिपोलिया गेट से बड़ी चौपड़ की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
न्यूगेट चौराहा से त्रिपोलिया गेट की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
घाटगेट से मिनर्वा सर्किल की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
मिनर्वा सर्किल से एम.डी. रोड़ धर्मसिंह सर्किल की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
त्रिमूर्ति सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा रामनिवास बाग तक की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
पृथ्वीराज टी. पाईन्ट से एस.एम.एस. अस्पताल की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
अशोका टी. पॉइंट से यादगार तक की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
यादगार से अजमेरी गेट एवं रामनिवास बाग चौराहा की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
लोहा मंडी रोड संसार चन्द्र रोड़ से संजय सर्किल की तरफ जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
नो व्हीकल जोनः-
रामनिवास
बाग चौराहा से सांगानेरी गेट के मध्य, बापू बाजार, नेहरु बाजार, इन्दिरा
बाजार, बांदरवाल गेट से बड़ी चौपड़ के मध्य, छोटी चौपड से सार्दुल सिंह की
नाल, गणगौरी बाजार तक
सामान्य यातायाात के आवागमन हेतु निर्धारित रुटः-
संजय सर्किल से ब्रह्मपुरी व आमेर की तरफ जाने वाले हल्के वाहन सरोज सिनेमा, माउण्ट रोड से रामगढ़ मोड़ जा सकेगे।
जलमहल
की तरफ से आने वाले हल्के वाहन सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोडा निकास रोड,
रामगंज चौपड से रामगंज बाजार, बडी चौपड, त्रिपोलिया बाजार, चौडा रास्ता,
न्यू गेट एवं घाटगेट बाजार, घाटगेट से बाहर निकल सकेंगे। सुभाष चौक से
दुपहिया वाहन बांदरवाल गेट, नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योडी, सार्दुल सिंह
की नाल, गणगौरी बाजार की तरफ जा सकेंगे। परन्तु छोटी चौपड़ की तरफ नही आ
सकेंगे।
अजमेर रोड एवं खासाकोठी की तरफ से आने वाले हल्के वाहन
गौरमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.आई. रोड, अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार में
प्रवेश कर सकेंगे।
झोटवाड़ा रोड़ से आने वाले वाहन संजय सर्किल, संसार
चन्द्र रोड़, गोरमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.आई.रोड, अजमेरी गेट से किशनपोल
बाजार में प्रवेश कर सकेंगे।
गोविन्द मार्ग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग
से की तरफ से आने वाले हल्के वाहन धर्मसिंह सर्किल से एम.डी. रोड, मिनर्वा
सर्किल, सांगानेरी गेट से प्रवेश कर सकेंगे।
जवाहर लाल नेहरु मार्ग,
टोंक रोड की तरफ से आने वाले हल्के वाहन नारायण सिंह तिराहा से पृथ्वीराज
रोड, स्टैच्यू सर्किल, पांचबत्ती चौराहा, एम.आई. रोड, अजमेरी गेट से
किशनपोल बाजार में प्रवेश कर सकेंगे।
अजमेर रोड एवं खासाकोठी, जवाहर
लाल नेहरु मार्ग, टोंक रोड की तरफ से आमेर, दिल्ली रोड की तरफ जाने वाले
हल्के वाहन गोविन्द मार्ग, टी.पी. नगर, दिल्ली बाईपास का उपयोग कर अपने
गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे।
गौरव टॉवर की व्यवस्थाः-
जेएलएन
मार्ग मालवीय नगर फ्लाईऑवर से गौरव टॉवर की तरफ जाने वाले वाहन हनुमान जी
मंदिर मोड से पुलिया के पास से होकर रेल्वे लाईन के पास से डी-ब्लॉक मालवीय
नगर की तरफ जा सकेगा। डी-ब्लॉक मालवीय नगर से आने वाले वाहन गौरव टॉवर के
सामने से जेएलएन मार्ग पर आ सकेगें। डी-ब्लॉक मालवीय नगर से आने वाले वाहन
रेल्वे लाईन के पास से हिम्मत नगर पुलिया की तरफ नही जा सकेगे। जेएलएन
मार्ग मालवीय नगर फ्लाईऑवर से आने वाले वाहन हनुमान जी मंदिर मोड से गौरव
टॉवर के सामने से डी-ब्लॉक मालवीय नगर की तरफ नही जा सकेगें। जयपुरिया
अस्पताल, जवाहर सर्किल से आने वाले वाहन मालवीय नगर फ्लाईऑवर के नीचे से
जी.टी. सेन्ट्रल के पास से होते हुए रेल्वे लाईन के पास से डी-ब्लॉक मालवीय
नगर की तरफ जा सकेगा।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क की तरफ से गौरव टॉवर की तरफ वाहन नही आ सकेगें। मुख्य मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।
राजापार्क की व्यवस्थाः-
राजापार्क
में जाने वाले वाहन गोविन्द मार्ग रमाडा होटल के दोनों तरफ से बेकरी वाली
गली से प्रवेश कर पंचवटी सर्किल, हनुमान ढाबा, विजय पथ से शांती पथ जा
सकेंगे। एल.बी.एस कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहन एसी मार्केट से हनुमान
ढाबा, विजय पथ की तरफ जा सकेंगे। जवाहर नगर की तरफ से आने वाले वाहन रामगली
नं 3 से पंचवटी सर्किल, हनुमान ढाबा, विजय पथ की तरफ जा सकेंगे। हनुमान
ढाबा, परनामी मंदिर से वाहन गोविन्द मार्ग पर आ सकेंगे। तुलसी सर्किल शांति
पथ से गोविन्द मार्ग की तरफ एवं विजय पथ से पंचवटी सर्किल की तरफ इसी
प्रकार हनुमान ढाबा से एसी मार्केट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा
सकेंगे। मुख्य मार्गो पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेगी।
वैशाली
नगर क्षेत्र की व्यवस्थाः- वैशाली नगर, आम्रपाली बाजारो में रोशनी देखने
आने वाले वाहन चालक अपने वाहन निम्न स्थानो पर पार्क कर सकेंगे। 1.
सामुदायिक भवन, वैशाली नगर 2. अमर जैन अस्पताल, वैशाली नगर 3. नेशनल
हेण्डलूम के पास जे.डी.ए. की पार्किग, वैशाली नगर।
मानसरोवर क्षेत्र
की व्यवस्थाः- मानसरोवर क्षेत्र में मध्यम मार्ग में यातायात सुगम संचालन
हेतु मिनी बस एवं लो-फ्लोर बसों को आवश्यकतानुसार भृगु पथ, एस.एफ.एस.
चौराहा से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जायेगा।
बुधवार से शनिवार तक रोडवेज,प्राईवेट बसों का संचालन आवश्यकतानुसार निम्न रुटो से किया जायेगाः-
सिन्धी
कैम्प बस स्टैण्ड से दिल्ली रोड की तरफ जाने वाली बसें सिन्धी कैम्प से
वनस्थली मार्ग, वनस्थली मार्ग चौराहा, गौ. हॉस्टल चौराहा, एम.ई.एस. तिराहा,
संजय टर्न, अजमेर पुलिया, नाटाणियो का चौराहा, सोडाला चौराहा, एलीवेटेड
रोड, पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, जे.डी.ए. चौराहा, शान्तिपथ, टीला नं0 07
से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल, टी. पी. नगर से दिल्ली रोड की तरफ जा
सकेगी।
दिल्ली रोड से सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड की तरफ आने वाली बसें
दिल्ली रोड से चंदवाजी तिराहा, एक्सप्रेस हाई-वे से रोड नं0 14 सीकर रोड,
मुरलीपुरा चौराहा, चौमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलैक्ट्री सर्किल,
खासाकोठी स्लिप लेन होकर सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड आ सकेगी।
सन्धी
कैम्प बस स्टैण्ड से आगरा रोड की तरफ जाने वाली बसें सिन्धी कैम्प से
वनस्थली मार्ग, वनस्थली मार्ग चौराहा, गौ. हॉस्टल चौराहा, एम.ई.एस. तिराहा,
संजय टर्न, अजमेर पुलिया, नाटाणियो का चौराहा, सोडाला चौराहा, एलीवेटेड
रोड, पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, जे.डी.ए. चौराहा, शान्तिपथ, टीला नं0 07
से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल से आगरा रोड की तरफ जा सकेगी।
आगरा
रोड से सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड की तरफ आने वाली बसें आगरा रोड से गोनेर
तिराहा आगरा रोड, खो नागोरियन रोड, सी.बी.आई. फाटक, जगतपुरा पुलिया के नीचे
से हनुमान तिराहा, नंदपुरी तिराहा, जवाहर सर्किल, ई.पी. कट जवाहर सर्किल,
पुराना बाईपास पुलिया के उपर से वापस यू टर्न कर टोंक रोड, गोपालपुरा
पुलिया, टोंक फाटक पुलिया लक्ष्मीमंदिर तिराहा, सहकार मार्ग, 22 गोदाम
पुलिया के नीचे से सिविल लाईन फाटक, अजमेर पुलिया के नीचे, हसनपुरा पुलिया
के नीचे, रेल्वे स्टेशन, खासाकोठी पुलिया होकर सिन्धी कैम्प आ सकेगी।
सिन्धी
कैम्प बस स्टैण्ड से टोंक रोड की तरफ जाने वाली बसे सिंधी कैम्प से
वनस्थली मार्ग, वनस्थली मार्ग चौराहा, गौ. हॉस्टल चौराहा, एम.ई.एस. तिराहा,
संजय टर्न, अजमेर पुलिया, नाटाणियो का चौराहा, सोडाला चौराहा, एलिवेटेड
रोड, पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा से टोंक रोड होते हुए टोंक रोड की तरफ जा
सकेगी।
टोंक रोड से सिंधी कैम्प बस स्टैंड की तरफ आने वाली बसें
टोंक रोड से लक्ष्मी मंदिर, सहकार मार्ग, 22 गोदाम सर्किल, 22 गोदाम पुलिया
के नीचे से सिविल लाईन फाटक, अजमेर पुलिया के नीचे से हसनपुरा पुलिया के
नीचे, रेलवे स्टेशन, खासा कोठी पुलिया होकर सिन्धी कैम्प आ सकेगी।
सिन्धी
कैंप बस स्टैण्ड से अजमेर रोड की तरफ जाने वाली बसें सिन्धी कैम्प से
वनस्थली मार्ग, वनस्थली मार्ग चौराहा, गौ. हॉस्टल चौराहा, एम.ई.एस. तिराहा,
संजय टर्न, ऐलिवेटेड रोड, श्याम नगर सब्जी मंडी, 200 फुट चौराहा से अजमेर
की तरफ जा सकेगी।
अजमेर रोड से सिंधी कैंप बस स्टैंड की तरफ आने
वाली बसें अजमेर रोड से 200 फुट चौराहा, एलिवेटेड रोड, अजमेर पुलिया, संजय
टर्न, विधायकपुरी थाने के सामने से खासाकोठी, कलेक्ट्री सर्किल, खासाकोठी
स्लिप लेन होकर सिन्धी कैम्प बस स्टैंड आ सकेगी।
सिन्धी कैम्प बस
स्टैण्ड से सीकर रोड की तरफ जाने वाली बसें सिन्धी कैम्प से मयंक तिराहा,
पारीक कॉलेज रोड, झोटवाडा रोड, पानीपेच, चौमू तिराहा होकर सीकर की तरफ से
जा सकेगी। सीकर रोड से सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड की तरफ आने वाली बसें सीकर
रोड, चौमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलैक्ट्री सर्किल, खासाकोठी स्लिप लेन
होकर सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड आ सकेगी।
बुधवार से शनिवार तक किसी
भी प्रकार के माल वाहक वाहनों (साईकिल ट्रोली, ठेले, बैलगाडी, व ठेलों में
लम्बे पाईप सरिये आदि से भरे हुए वाहन) का परकोटा, संसार चन्द्र रोड़, एम.आई
रोड, अशोक मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एम.डी रोड में प्रवेश
पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।
एम.आई.रोड, अशोक मार्ग पर संचालित वन-वे को आवश्यकतानुसार 12 बजे तक लागू किया जा सकता है।
परकोटे
में रोशनी देखने आने वाले देशी,विदेशी पर्यटक, शहरवासियों के वाहनों की
पार्किंग जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग, रामलीला मैदान में
की जायेगी। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार,
चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार में मुख्य
मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।