नदी में नहाने गए दो दोस्तों की मौत
उदयपुर, । सलूंबर जिले के सराड़ा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम नदी पर नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।
सराडा
थाना अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि सलूंबर के सराड़ा पुलिस थाना
क्षेत्र के हिमातो की भागल के पास गोमती नदी पर स्कूल से आने के बाद कुछ
दोस्त नहाने गए थे। दोस्त नदी में नहा रहे थे कि इस दौरान दो दोस्त भरत और
भावेश गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
स्थिति देखकर घबराए अन्य
दोस्त शोर मचाते हुए गांव में गए और पूरी जानकारी दी। बाद में ग्रामीणों की
भीड़ नदी पर पहुंची। सराड़ा पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने अपने स्तर
पर बच्चों को खोजा और बाहर निकाला।
बच्चों को सराड़ा सीएचसी लेकर गए
जहां पर डॉक्टरों ने भरत पटेल (12) और भावेश पटेल (13) को मृत घोषित कर
दिया। बच्चों की मौत के बाद परिवार में मातम मच गया और दोस्तों से लेकर
गांव वाले सदमे में आ गए। मौके पर सराडा थाना अधिकारी हेमंत कुमार, एएसआई
हेमराज, हिम्मत सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, कर्मवीर, कांस्टेबल
महेंद्र पाल ,कालूराम मौके पर पहुंचे।
भारत पटेल पास के सेमारी गांव
के निजी स्कूलों में पढ़ता था तो भावेश पटेल राजकीय प्राथमिक विद्यालय
हिमातो की भागल में ही पढ़ाई कर रहा था। भावेश मूलत श्यामपुरा का निवासी है
और वह हिमातो की भागल में अपने मामा के वहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों
बच्चे इकलौते थे।
भरत पांचवीं कक्षा में पढ़ता था और उसके पिता
मोहनलाल मुंबई में नौकरी करते है तो भावेश भी पांचवीं में पढ़ता और उसके
पिता कालूराम गुजरात में काम करते है।