राजस्थानः रॉन्ग साइड से आ रही कार को डंपर ने मारी टक्कर, कार सवार सभी 5 युवकों की मौत
उदयपुर सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में डंपर ने कार को टक्कर
मार दी। हादसे में कार पर सवार सभी पांच युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने
डंपर को जब्त कर लिया है।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया
कि कार में देलवाड़ा राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक (32), उदयपुर के बेदला
निवासी पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी निवासी गोपाल नगारची (27), सीसारमा
निवासी गौरव जीनगर (23) के अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति सवार था। ये अंबेरी से
रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक सामने से डंपर आ गया।
ढलान होने की वजह से डंपर रफ्तार में था। डंपर के ड्राइवर ने कार को बचाने
का प्रयास किया लेकिन उसे जगह नहीं मिली जिससे डंपर की कार से टक्कर हो गई।
आमने-सामने की टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। इसमें
सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सुखेर थाने की टीम ने
कार से शवों को निकाला। पुलिस का कहना है कि परिजनों को घटना की सूचना दे
दी गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।