वन्दे मातरम@150: मंत्री गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन
बीकानेर, । राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे
मातरम@150 का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को रवींद्र रंगमंच पर आयोजित
हुआ।
कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम
में बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी, संभागीय
आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, सुमन छाजेड़, कार्यक्रम
के संभाग प्रभारी तथा नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका,
पूर्व उपमहापौर राजेंद्र पवार, पूर्व पार्षद नरेश जोशी सहित अनेक
जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी तथा आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में चूरू,
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम
की शुरुआत राष्ट्रगीत के सामूहिक गान के साथ हुई। सभी ने देशभक्ति की
भावना के साथ राष्ट्रगीत का गायन किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के
विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
इससे पहले चिकित्सा मंत्री खींवसर का केसरिया साफा पहनकर नगर विकास न्यास
के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में नई दिल्ली में तथा मुख्यमंत्री भजनलाल
शर्मा के नेतृत्व में जयपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया
गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।
इससे पहले चिकित्सा
मंत्री गजेंद्र सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा रवींद्र रंगमंच पर
लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में 29 चित्रों के माध्यम से
वंदे मातरम के इतिहास तथा वंदे मातरम गीत के संबंध में विशिष्ट जनों के
वक्तव्य को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने कहा कि बंकिम
चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा डेढ़ सौ वर्ष पूर्व लिखे इस गीत ने देश की आजादी
चेतना जागृत की। आज भी यह गीत राष्ट्रीय चेतना और अखंडता का प्रतीक है।
जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरि शंकर आचार्य ने प्रदर्शनी के सम्बन्ध में
जानकारी दी। इस दौरान जितेंद्र सिंह राजवी, श्याम सिंह हाडला आदि मौजूद
रहे।
शहीद स्मारक पर अर्पित किए पुष्प
चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को
पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व
बलिदान करने वाले भारत मां के सच्चे सपूतों के प्रति प्रत्येक देशवासी को
कृतज्ञ होना चाहिए। हमारे बहादुर सैनिकों के कारण ही हमारे देश की सीमाएं
सुरक्षित हैं।















