उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे कोटड़ा, विविध कार्यक्रमों का शुभारंभ
उदयपुर। उपष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को उदयपुर जिले के
जनजाति बहुल कोटड़ा दौरे पर पहुंचे। उन्होंने वहां वनवासी कल्याण परिषद की
ओर से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न
कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके साथ धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद
रहीं।
दौरे की शुरुआत उपराष्ट्रपति ने अपनी माताश्री स्वर्गीय
केसरीदेवी की स्मृति में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर
की। इसी कड़ी में धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने अपनी माताश्री भगवतीदेवी की
स्मृति में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर
उपराष्ट्रपति ने गवरी लोकनृत्य कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने
परंपरागत ढोल बजाकर अपनी भागीदारी दर्ज कराई और कलाकारों के साथ फोटो भी
खिंचवाई।
उपराष्ट्रपति ने कमली ट्राइब्स और वनवासी कल्याण परिषद एवं
राजीविका वन धन विकास केंद्र द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया।
वनवासी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी भगवान सहाय और राष्ट्रीय
अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने उन्हें स्टॉल्स के बारे में जानकारी दी।
इस
अवसर पर उपराष्ट्रपति ने वनांचल में जनजातीय महिलाओं द्वारा तैयार
उत्पादों की सराहना की। उन्होंने हस्तशिल्प और अन्य स्थानीय उत्पादों को
देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कमली ट्राइब्स ब्रांड की विशेष प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि वनवासी क्षेत्र के उत्पाद न केवल स्थानीय परंपरा का
प्रतिनिधित्व करते हैं, बल्कि उनकी गुणवत्ता भी उच्चस्तरीय है।
कार्यक्रम
में प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा
सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, गोगुंदा विधायक प्रताप भील, उदयपुर ग्रामीण
विधायक फूलसिंह मीणा और संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी सहित कई गणमान्य
उपस्थित रहे।