गुवाहाटी,  । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस ने पिछले 100 वर्षों से समाज और भारत माता की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि आपदा राहत से लेकर नागरिक-केन्द्रित पहलों तक, संघ हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता आया है और भारतीय सभ्यता को प्राथमिकता देते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।