असम के मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने लक्ष्मी पूजा पर दी शुभकामनाएं
गुवाहाटी, । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने श्रीश्री लक्ष्मी पूजा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने मां लक्ष्मी को समर्पित एक संस्कृत श्लोक उद्धृत किया —
“विश्वरूपस्य भार्यासी पद्मे पद्मालये शुभे।
सर्वतः पाहि मां देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥”
मुख्यमंत्री ने मां लक्ष्मी के श्रीचरणों में प्रार्थना करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से सभी का जीवन मंगलमय और समृद्ध हो, प्रत्येक घर में सुख-शांति और वैभव का वास हो।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से सभी का जीवन प्रकाश और खुशियों से भर जाए।