गरुड़ और विषैले कोबरा की लड़ाई में गरुड़ ने कोबरा को दी पटकनी
अररिया। अररिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।यह
वीडियो गरुड़ और विषैले कोबरा की लड़ाई की है,जिसमें गरुड़ अपने चोंच से
कोबरा पर प्रहार करते हैं तो कोबरा फन उठाकर गरुड़ पर। दोनों में लड़ाई
होती है और आखिरकार गरुड़ कोबरा को हराने में कामयाब हो जाता है।कोबरा को
पटकनी देने के बाद गरुड़ वहां से उड़ जाता है और दूसरे खेत में जाकर विजयी
मुद्रा में अपने दूसरे शिकार की तलाश में जुट जाता है।यह वीडियो है
फारबिसगंज के सिमराहा से सैफगंज जाने वाले मार्ग के टेढ़ी मुसहरी वार्ड
संख्या 13 कुड़वा नया टोला के समीप का,जिसे शुक्रवार की शाम बीटेक के छात्र
शुभम कुमार ने अपने मोबाइल में कैद किया।
फारबिसगंज के
कुड़वा नया टोला के समीप एक खेत में गरुड़ और विषैले कोबरा के बीच जबरदस्त
लड़ाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।गरुड़ और कोबरा की लड़ाई को
देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।दुर्लभ नजारे को कई
ग्रामीणों के द्वारा भी अपने मोबाइल में वीडियो शूट किया गया।
स्थानीय
ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद खेत में गरुड़ और कोबरा का
आमना-सामना हुआ।गरुड़ खेत में अपने शिकार की तलाश में था।इसी क्रम में उसे
विषैले कोबरा सांप दिखाई दिया।फिर क्या था,गरुड़ ने विषैले सांप पर हमला कर
दिया।अचानक हुए हमले के बावजूद कोबरा भी पीछे हटने के बजाय फन फैलाकर
गरुड़ पर जवाबी हमला करने लगा। कुछ देर तक दोनों के बीच संघर्ष और उठापटक
का दौर चला,जिसमें गरुड़ ने अपनी चोंच और पंजों से हमला कर कोबरा को पूरी
तरह अपने काबू में कर लिया।
बीटेक छात्र शुभम कुमार ने बताया कि वह
सिमराहा से सैफगंज की ओर जा रहे था।अचानक खेत में यह दृश्य उन्हें दिखाई
पड़ा तो वे रुक गए और वीडियो बनाने लगे।उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने
इस तरह का नजारा कभी नहीं देखा था।यह अविश्वसनीय और रोमांच से भरी थी।
प्रत्यक्षदर्शी शुभम ने बताया कि गरुड़ धीरे-धीरे कोबरा पर हावी होता गया
और आखिरकार उसे हराकर वहां से दूर उड़ गया।
पर्यावरण के जानकार मनीष
पांडेय ने बताया कि गरुड़ को सांप का दुश्मन माना गया है।साथ ही गरुड़
किसानों का दोस्त भी है।गरुड़ और कोबरा के बीच इस तरह की लड़ाई दुर्लभ है,
लेकिन प्रकृति के संतुलन का यह हिस्सा है।इकोसिस्टम में चलने वाले चक्र के
तहत घने जंगलों और दल दल वाली जमीन खेत आदि में गरुड़ अपने शिकार की तलाश
इसी तरह करते हैं।