मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना : लाभार्थियों की संख्या 65 हजार के पार योजना के तहत छह श्रेणियों में लाभार्थी बेटियों को दी जा रही है आर्थिक मदद
झांसी,। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला
योजना के लागू होने के बाद से अभी तक झांसी मंडल के तीनों जिलों में इस
योजना के अंतर्गत 65 हजार से अधिक लाभार्थी बेटियों को शामिल किया जा चुका
है। सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों का चिह्नांकन
करके बेटियों को योजना का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। विभागीय
अफसर योजना के लाभार्थियों के चिह्नीकरण का काम निरंतर कर रहे हैं, जिससे
लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
मुख्यमंत्री कन्या
सुमंगला योजना के अंतर्गत लाभार्थी बालिका को छह श्रेणियों में 25 हजार
रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। बालिका के जन्म पर 5000, एक साल तक
के पूर्ण टीकाकरण पर 2000, कक्षा 1 में प्रवेश पर 3000, कक्षा 6 में
प्रवेश पर 3000, कक्षा 9 में प्रवेश पर 5000 और 10वीं या 12वीं पास करके
स्नातक या 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर
7000 रुपये प्रदान किया जाता है। आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो और
परिवार की आय तीन लाख रुपये से कम हो। एक परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को
योजना का लाभ दिया जा सकता है। झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले 3 जिलों में
अभी तक 65,474 लाभार्थियों को योजना में शामिल किया जा चुका है। झांसी
जिले में 26,000, ललितपुर जिले में 19,403 और जालौन जिले में 20,071
लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
झांसी के
जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बेटियों के
सशक्तीकरण, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के
उद्देश्य से इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत
बेटियों के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक 6 श्रेणियों में 25,000 रुपये की
धनराशि प्रदान की जाती है।