रामगढ़,  । शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रा भंडारा के साथ संपन्न हुआ।

भंडारे में रामगढ़ सहित आस पास क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुओं ने माता वैष्णों देवी का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में शारदीय नवरात्रा बीते 22 सितम्बर को कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ था, जो शुक्रवार को माता के अटूट भंडारे के साथ संपन्न हुआ।

भंडारा सुबह आठ से शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला। भंडारे में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर माता का जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे को सफल बनाने में पंजाबी हिन्दू बिरादरी और माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह सहित बिरादरी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।