सावन की अंतिम सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
खूंटी, । भगवान भोलनाथ के सबसे प्रिय और पवित्र सावन महीने की अंतिम सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम सहित अन्य शिवालयों में भगवान आशुतोष के जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए हजारों भक्तों का सैलाब उमड पड़ा। रात से ही तजना नदी पर स्नान करने और वहां का पवित्र जल लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
संख्या में महिला और पुरुष बल के जवानों की तैनाती की गई है। मेले में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जलाभिषेक के लिए आनेवाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसे ध्यान में रख बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्रनाथ शाहदेव और महामंत्री मनोज कुमार, सत्यजीत कुंडू सहित समिति के अन्य सदस्य पूरे दिन धाम परिसर में मौजूद रहकर व्यवस्था की निगरानी करते रहे। पूजा-अर्चना और जलार्पण के बाद लोगों ने धाम परिसर में लगे श्रावणी मेले का लुत्फ उठाया। झूला और अन्य मनोरंजन के साधन बच्चों कें लिए विशेष आकर्षण के केंद्र रहे।
नागेश्वर धाम सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़
सावन माह की अंतिम सोमवारी को शहर के पुरातन महादेव मंडा, नामकों के बूचा महोदव, पिपराटोली शिवालय, तोरपा के बाबा नागेश्वर धाम, जरिया महादेव टोली धाम, बिकुवादाग शिवालय सहित जिले के सहित अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक व पूजन अर्चन के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।