ठंड से बचने के लिए हर साल Room Heaters की डिमांड बढ़ने लगती है, कुछ लोग अपना पुराना हीटर निकाल लेते हैं तो कुछ लोग सर्दियों का मौसम आते ही नया हीटर खरीदने लगते हैं. लेकिन हीटर खरीदने से पहले तो ये जान लेना चाहिए कि मार्केट में कितनी तरह के रूम हीटर उपलब्ध हैं और दूसरा ये कि कौन सा रूम हीटर आपके लिए सही है? क्योंकि अगर गलत रूम हीटर आपने चुन लिया तो आप लोगों को हो सकता है कि बाद में पछताना पड़े.

कितनी तरह के हीटर हैं उपलब्ध: मार्केट में Electric Heater और Oil Heater, दोनों ही तरह के मॉडल्स उपलब्ध हैं, हर किसी के फायदे और नुकसान हैं. हम आज आपको दोनों के फायदे और नुकसान समझाने वाले हैं. नॉर्मल इलेक्ट्रिक हीटर में रूम में गर्माहट के लिए स्प्रिंग दी जाती है, इसके अलावा कुछ मॉडल्स ब्लोअर की सुविधा के साथ भी आते हैं.

What is Oil Heater

अगर आपको लगता है कि ऑयल हीटर तेल पीकर चलते हैं तो ऐसा नहीं है, बल्कि बिजली की वजह से हीटर के फिन्स में भरा हुआ ऑयल गर्म होता है. ये ऑयल गर्म होने के बाद हीटर रूम में गर्माहट देने का काम करता है, एक बार ऑयल हीटर में दिया रेडिएटर गर्म हो जाए तो ये बिजली की सप्लाई बंद कर देता है.

Electric Heater Benefits: ये हैं इलेक्ट्रिक हीटर के फायदे

  • Electric Heaters का पहला फायदा तो ये है कि ये बहुत ही जल्दी गर्म हो जाते हैं, यही वजह है कि ये रूम भी जल्दी गर्म कर देते हैं.
  • ऑयल हीटर की तुलना इलेक्ट्रिक हीटर की कीमत काफी कम होती है.
  • तीसरा फायदा है पोर्टेबिलिटी, इलेक्ट्रिक हीटर का साइज छोटा होता है और ये वजन भी हल्के होते हैं जिससे इन्हें एक से दूसरी जगह आसानी से उठाकर ले जा सकते हैं.

नुकसान

  • फायदे हैं तो एक नुकसान भी है, इलेक्ट्रिक रूम हीटर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि ये रूम तो गर्म कर देते हैं लेकिन इनकी वजह से रूम में ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगता है.
  • बिजली की ज्यादा खपत करते हैं.
  • त्वचा में होने लगती है दिक्कत.

Oil Heater Benefits: ये हैं ऑयल हीटर के फायदे

  • इलेक्ट्रिक हीटर की तुलना ऑयल हीटर बिजली की कम खपत करते हैं.
  • ऑयल हीटर रूम को लंबे समय तक गर्म रखते हैं.
  • तीसरा फायदा ये है कि इस तरह के हीटर रूम में ऑक्सीजन लेवल को कम नहीं होने देता.
  • त्वचा की दिक्कत नहीं होने देते हैं.

नुकसान

  • नॉर्मल हीटर की तुलना ऑयल हीटर को खरीदने के लिए आप लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं.