मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया ट्रेकिंग
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को शहंशाही
आश्रम, राजपुर (देहरादून) से झड़ीपानी (मसूरी) तक ट्रेकिंग कर शीतकालीन
पर्यटन को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने चाय की चुस्कियां लेते हुए
स्थानीय लोगों और पर्यटकों से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
यह ट्रेक न केवल साहसिक गतिविधियों का हिस्सा है, बल्कि प्रकृति की अद्भुत
सुंदरता, शुद्ध हवा और शांत वातावरण का अनुभव करने का बेहतरीन अवसर भी
प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में इस तरह के कई ट्रेक
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं।
उन्होंने जोर दिया कि शीतकाल में
बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी और शुद्ध हवा, तथा मनमोहक दृश्य उत्तराखंड के
प्राकृतिक सौंदर्य को अद्वितीय बनाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड
ग्रीष्मकाल ही नहीं, बल्कि शीतकाल में भी साहसिक गतिविधियों और पर्यटन के
लिए आदर्श स्थल है।
मुख्यमंत्री धामी के लगातार प्रयासों और ग्राउंड
जीरो पर सक्रियता के चलते राज्य में शीतकालीन यात्रा के प्रति पर्यटकों का
उत्साह बढ़ रहा है। शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उनके इस प्रयास की
सराहना हो रही है।