देहरादून, । उत्तराखंड के देहरादन, नैनीताल, बागेश्वर रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ू जिलाें में आज कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। भूस्खलन प्रभावित इलाकों में विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार काे यह चेतावनी जारी की है। केंद्र के निदेशक ने बताया कि अब मौसम में बदलाव के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ेगी।