खानपुर हर्ष फायरिंग मामला : मृतक बच्चे के पिता ने हत्या का लगाया आरोप, मामला दर्ज
हरिद्वार। हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात
शादी समारोह के दौरान 9 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया
है। मृतक बच्चे के पिता ने घटना को हर्ष फायरिंग नहीं, बल्कि दूल्हे और
उसके पिता पर डी जे को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर बेटे की हत्या करने
का आरोप लगाया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता
के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
गौरतलब
है कि खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में 23 नवंबर की रात को एक
शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग में 9 वर्षीय रिहान की
गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्चे के शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले को अभी तक हर्ष फायरिंग से जोड़कर देखा रहा
था। लेकिन मृतक के पिता वसीम ने मामले में जो तहरीर पुलिस को दी है, उसके
बाद प्रकरण में नया मोड़ आ गया है।वसीम ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया
कि घटना की रात को वह अपने बेटे रिहान के साथ गांव में आजाद के घर उसके
बेटे फिरोज के शादी समारोह में गया था। वसीम के अनुसार शादी समारोह में
डीजे पर गाना बजाने को लेकर उनका आजाद और फिरोज के साथ विवाद हो गया। मामला
इतना बढ़ा कि आरोपित घर से तमंचा निकाल लाया और उन्हें निशाना बनाकर गोली
चला दी। गोली उसके बेटे रिहान को लगी और उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता का
आरोप है कि घटना के बाद पुलिस को शिकायत करने पर उसे भी गोली मारने की धमकी
दी जा रही है।
खानपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले
में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर
लिया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उनके
अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।