उत्तराखंडः चमोली के थराली में टुनरी गदेरे में आई बाढ़ से तबाही,
देहरादून, । उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में रात करीब 12:48 बजे अतिवृष्टि से टुनरी गदेरा में बाढ़ आ गई। इससे थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर और कई घरों में मलबा भर गया है। कई वाहन भी मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि सागवाड़ा गांव मे एक लड़की मलबे में दब गई जबकि थराली बाजार में एक व्यक्ति लापता बताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताने के साथ वहां राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए हैं।
थराली तहसील में अतिवृष्टि के बाद टुनरी खदेरे में उस वक्त बाढ़ आई जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि इस त्वरित बाढ़ से थराली तहसील को बड़ा नुक़सान पहुंचा है। चेपड़ों बाजार में कुछ दुकान मलबे से क्षतिग्रस्त हुई है और एक व्यक्ति लापता है। यहां थराली-ग्वालदम मोटर मार्ग मिंग्गदेरा में बंद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। वे इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार खोज बचाव एवं राहत कार्य के लिए तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, सिविल पुलिस, डीडीआरएफ, फायर सर्विस घटनास्थल पर मौजूद हैं। जबकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी व एसएसबी टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।
घटना के बाद आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल व नारायणबगड़ के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।