गोदाम में लगी आग, युवक की मौत, लाखों का नुकसान
हरिद्वार,। तंबाकू, बीडी, सिगरेट के गोदाम में आग लगने से लाखों का
नुकसान हो गया। इस आग में गोदाम मालिक के 24 वर्षीय पुत्र की आग में झुलसने
से मौत हो गयी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
घटना
बुधवार आधी रात की बताई गई है, जब पश्चिमी अम्बर तालाब स्थित बीड़ी, सिगरेट
एवं तम्बाकू के गोदाम में अचानक से आग लग गई। गोदाम स्वामी रजनीश कुमार
पुत्र धीरज कुमार और उनका 24 वर्षीय पुत्र कुणाल पुत्र रजनीश पुंडीर जो कि
गोदाम में ही निवास करते हैं, वह आग में फंस गए।
शोर शराबा सुनकर
लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके
साथ ही गंभीर रूप से घायल कुणाल को पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की
भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। रास्ता संकरा होने
के कारण बड़ा फायर टैंकर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया, जिसके बाद मिनी हाई
प्रेशर टेंडर को मौके पर बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को
बुझाया एवं फैलने से भी रोका।
दमकल की मेहनत के कारण एक कमरे को भी आग की चपेट में आने से बचाया गया। पुलिस आग लगने के कारणांे की जांच कर रही है।















