प्रयागराज,  । पर्यावरण संरक्षण करने के उद्देश्य से प्रयागराज जनपद में 153 ऐसे स्थानों का चयन किया गया है। जहां मियावाकी पद्धति से पौधरोपण करके जंगल तैयार किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को उपायुक्त श्रम रोजगार डीसी मनरेगा गुलाब चन्द्र ने दी।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रयागराज जनपद में कुल 36 लाख 29 हजार पौधरोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि इसके अतिरिक्त प्रयागराज में मियावाकी पद्धति से जंगल तैयार करने के लिए 153 नए स्थानों का चयन कर लिया गया है। जहां मियावाकी पद्धति से तैयार किए गए पौधे लगाकर जंगल तैयार किया जाएगा।

हालांकि प्रयागराज में भारी संख्या में मियावाकी पद्धति से जंगल अबतक तैयार किए जा चुके है, जैसे फूलपुर इफको, केवट बान, जनपद के यमुनापार क्षेत्र बड़ी संख्या में इस तरह के जंगल तैयार हो चुके है। जहां विभिन्न प्रकार के पौधे अब तैयार हो चुकें है।