प्रयागराज: पड़िला महादेव मंदिर के समीप एक घर में लगी भीषण, काबू पाने में जुटा अग्नि शमन दस्ता उप्र
प्रयागराज, । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित थरवई थाना क्षेत्र
में स्थित पांडेश्वर महादेव मंदिर के समीप एक घर में शुक्रवार को भीषण आग
लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दस्ते के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास
कर रहे है। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस
उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थरवई थाना क्षेत्र के
पांडेश्वर नाथ धाम पंडिला मंदिर के पास शिव सोनार की दुकान में शुक्रवार को
अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर अग्नि शमन
दस्ते के कर्मचारी दमकल गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे हैं। आग पर काबू पाने
का प्रयास जारी है । आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि
आग से अभी तक जनहानि की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के बाद ही पता चल
पाएगा कितने की क्षति हुई है।















