पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा,चुनाव अप्रैल 2026 में प्रस्तावित
वाराणसी, । आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव अप्रैल 2026 में प्रस्तावित है। इसके पहले पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ प्रदेश स्तरीय नेताओं ने बैठकें शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजना का लाभ पाए लोगों से मिले। इसके लिए लोगों के बीच में जाकर सभी योजनाओं के विषय में बताया जाना अति आवश्यक है। सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, जन-धन योजना, किसान फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया का उपयोग करना सभी के लिए जरूरी है। सोशल मीडिया के जरिए हम अपनी बातों को जनता के बीच आसानी से पहुंचा सकते हैं । सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भी आसानी से लोगों के बीच पहुंचा सकते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं के विषय में बताना शुरू कर दे। धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में अपने समर्थकों की एक लंबी टीम होनी चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, संचालन क्षेत्र मंत्री राजेश राजभर ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,डॉ अशोक राय,अनिल श्रीवास्तव,संदीप केशरी,सुरेश सिंह,पीयूष वर्धन आदि की भी उपस्थिति रही।