अरुण ने की शानदार गेंदबाजी, ज्योति क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
लखनऊ, । बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन में ज्योति
क्रिकेट क्लब ने लखनऊ क्रिकेट हाॅस्टल को 284 रन से हरा दिया। इस मैच में
अरुण कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर छह विकेट झटके।
ज्योति
क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट
गंवाकर 360 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज पुनिश सिंह ने 18 चौकों की मदद से 89
बाल पर 109 रन बनाये। वहीं कृश ने 65 रन का योगदान दिया, जबकि प्रिंशु ने
39 रन बनाये। प्रीतम ने 36 रन बनाये। वहीं लखनऊ क्रिकेट हाॅस्टल की पूरी
टीम 76 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और ज्योति ने मैच को 284 से जीत गयी।
सलामी बल्लेबाज अंकुल व आशुतोष बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गये। वहीं
मो. फरहान ने अपनी टीम में सबसे अधिक 34 रन बनाये, जबकि मो. अदनान 10 बनाकर
पवेलियन लौट गये। दीपांशु मात्र नौ रन बना पाये। ज्योति के गेंदबाज अरुण
कुमार ने मात्र चार ओवर गेंद डालते हुए 18 रन देकर छह विकेट झटके।