गाजियाबाद,
थाना टीलामोड पुलिस ने बुधवार की रात्रि में मुठभेड़ के दौरान दिल्ली व गाजियाबाद में सक्रिय एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से यह लुटेरा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह दिल्ली के नरेला में रहने वाला है। इसके ऊपर दिल्ली व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से 01 तमंचा,01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिल उसने दिल्ली से चुराई थी

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि बुधवार गुरुवार की रात में थाना टीलामोड पुलिस टीम फरुखनगर बाईपास तिराहा पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति चेकिंग कर रही थी । दौराने चेकिंग एक बाइक टीला मोड की तरफ से तेजी से आती दिखाई दी । जिसको रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार पुलिस पार्टी को देखकर फरुखनगर कस्बे की तरफ मुड़कर भागने लगा। संदिग्ध का पीछा करने पर बाइक सवार द्वारा कच्चे रास्ते पर गाड़ी मोड़ने के कारण फिसल कर गिर गई और बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से निशाना बनाकर फायर किया। जिससे पुलिस ने जबावी फायर किया गया । तो बाइक सवार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई । जिससे बदमाश घायल हो गया । घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । लुटेरे ने अपना नाम फरमान उर्फ पम्मी निवासी ग्राम कुरैनी थाना नरेला दिल्ली बताया ।

बड़ी खबर