वाराणसी में रात भर झमाझम बारिश से सड़कें और गलियां बनी ताल तलैया
वाराणसी । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में शुक्रवार पूरी रात और शनिवार सुबह तक हुई झमाझम बारिश से शहर के निचले हिस्सों की सड़कें और गलियां ताल तलैयों में बदल गई। सड़कों और गलियों में हुए जलभराव से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और आने—जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हुई। शहर के अलग—अलग हिस्सों गोदौलिया, नईसड़क,मैदागिन,बीएचयू, लहरतारा, चांदपुर, रोहनिया इलाकों में लोग घुटने भर पानी से होकर गुजरे।
—जलभराव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के जरिए कसा तंज
पूरी रात काशी में बारिश के बाद सड़कों और गलियों में हुए जलभराव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने अधिकृत अकाउंट एक्स पर लिखा कि कुछ महीनों पहले सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट,अधिकारियों और वाराणसी के जनप्रतिनिधियों संग 'संगीत पथ' का भव्य उद्घाटन किया था। सबने खूब मेहनत की थी......और अब बारिश के बाद जलभराव उस मेहनत का असर दिख रहा है।