वाराणसी। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सिमटी पार्टी को विस्तार देने के लिए पूर्वांचल के जिलों पर भी ध्यान दिया है। उनके निर्देश पर पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने सोमवार को पार्टी संगठन की समीक्षा बैठक की। बैठक में वाराणसी जिला और महानगर के पदाधिकारियों को पार्टी की खोई जमीन वापस पाने के लिए नए सिरे से जुटने का आह्वान किया। समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने पत्रकारों से बातचीत की।

उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में आरएलडी के नेताओं ने भी जनसम्पर्क और रैलियां की। जिसका नतीजा भी परिणाम में दिखा। उन्होंने बताया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेतृत्व में ही लड़ेगी। इसके लिए अभी से तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के पुराने वैभव और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह के सियासी विरासत को सहेजने के लिए कोशिश है। बूथ स्तर तक पार्टी को पहुंचाना है।



बताते चले आरएलडी के यूपी अध्यक्ष रामाशीष राय प्रदेश के देवरिया जिले के मूल निवासी है। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रामाशीष भाजपा में राष्ट्रीय स्तर के नेता रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का सफर तय करने वाले प्रदेश अध्यक्ष कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन काल में बेहद नजदीकी रहे है। जयंत चौधरी के साथ मिलकर अब वह पूर्वांचल में आरएलडी को नए सिरे से खड़ा करने में लगे हुए है। वार्ता में वाराणसी के पार्टी जिलाध्यक्ष एचएन यादव और महानगर अध्यक्ष इकबाल राइन भी मौजूद रहे।

बड़ी खबर