प्रयागराज में एक अन्य मुठभेड़ के बीच पच्चीस हजार का इनामी गोली लगने से घायल
प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित करेली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ में एक पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया राजकुमार मीना ने बताया कि गोली से घायल बदमाश की पहचान झारखण्ड के साहेबगंज जनपद के राजमहल थाना क्षेत्र में स्थित मजहर टोला निवासी आजाद उर्फ बिल्ली पुत्र स्वर्गीय अनीश अहमद जो वर्तमान में झुग्गी झोपड़ी बारह मार्केट थाना करैली में रहता है,के रूप में हुई है। उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करेली थाने की पुलिस टीम बक्सीमोड़ा बैरियर पर शुक्रवार की रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया। लेकिन वह भागते हुए पुलिस टीम पर असलहे से फायरिंग करने लगा।