उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष से व्यापारियों ने उठायी जीएसटी विभाग के उत्पीड़न की बात
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष
प्रदीप एवं एमएलसी आशुतोष के साथ प्रदेश के कई व्यापारियों ने उत्तर
प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव से विधान सभा स्थित
कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने विधान परिषद के नेता
प्रतिपक्ष से जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियाें के हाे रहे उत्पीड़न की बात
काे रखा। नेता प्रतिपक्ष ने व्यापारी हित में उत्पीड़न का मामला उठाने का
आश्वासन दिया।
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने
पूरी बात सुनकर जीएसटी विभाग की ओर से उत्पीड़न और चौबीस घंटे की निगरानी को
हिटलरशाही बताया, साथ ही वादा किया कि उत्तर प्रदेश के व्यापार और
व्यापारी हित में मैं इस मुद्दों को सदन में रखूंगा।
वहीं व्यापार
सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग की
मार पहले से झेल रहे उत्तर प्रदेश के फुटकर, रेहड़ी, पटरी, गुमटी, खुमचा एवं
छोटे मध्यम दुकानदार आदि सरकार की नीतियों एवं विभागीय अधिकारियों के
उत्पीड़न से त्रस्त हो गए हैं। वहीं फैक्टरी मालिक, उद्यमी, व्यापारी तो
जीएसटी विभाग के चौबीस घंटे की निगरानी से परेशान है। जीएसटी अधिकारी
फैक्टरी के गेट पर वाहन लगाकर निगरानी करते है और इस दौरान उद्यमी का बाहर
निकलना मुश्किल रह रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी व्यापार
सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता, प्रदेश सचिव संतोष सेठिया, प्रदेश
सचिव शुभम राय, वरिष्ठ व्यापारी नेता श्याम कृष्ण गुप्ता एवं एडवोकेट सुमित
जायसवाल आदि शामिल थे।