वाराणसी,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) काशी क्षेत्र ने पूरी तैयारी की है। प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्पवर्षा के लिए 6 स्वागत प्वॉइंट्स बनाए हैं। इन स्वागत प्वाइंट पर कार्यकर्ता आमजनों के साथ ढोल-नगाड़े की थाप पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के अनुसार शाम 5.10 बजे बिहार भभुआ में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां विमानतल (एप्रन) पर उनकी अगवानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान राह में जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियों, बैंड-बाजा, आरती और शंखनाद से उनके अभिवादन की तैयारियां हैं। प्रधानमंत्री मोदी बरेका गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद अतिथि गृह में ही शाम को भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन 08 नवम्बर को प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस से बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से वह बनारस से खजुराहो वाया चित्रकूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कुल चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। उपस्थित लोगों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से बिहार दरभंगा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।