उत्तर प्रदेश के लाेग सपा सरकार का गुंडा राज नहीं भूले : बृजेश पाठक
सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज
सोमवार को सुलतानपुर जिले की इसौली विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज बाजार में
एकता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि बिहार में
एनडीए प्रचंड बहुमत से जीता है और उत्तर प्रदेश में सपा के मंसूबे कभी
पूरे नहीं होंगे। उत्तर प्रदेश के लाेग सपा सरकार के कार्यकाल में समाजवादी
पार्टी के गुंडों की अराजकता और जंगल राज को भूले नहीं हैं।
उप
मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस माैके पर सब्जी मंडी मैदान में आयाेजित जनसभा
में कहा कि आरजेडी का गुंडाराज, जंगल राज बिहार के लोगाें को अच्छी तरह
याद है कि बहू-बेटी, इज्जत-आबरू, प्लाट-मकान, दुकान कब्जा करना, सरेआम
अपहरण-हत्या हुई हैं। इसलिए आरजेडी के गठबंधन को बिहार की जनता ने एकदम
नकार दिया है। प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बन रही है। उन्हाेंने
कहा कि उत्तर प्रदेश में भी सपा सरकार के समय कानून व्यवस्था खत्म कर
अराजकता फैलाई गई और विकास में भ्रष्टाचार हुआ।
तय करेंगे जिम्मेदारी
स्वास्थ्य
विभाग की तमाम महिला कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से मातृत्व अवकाश
भुगतान न मिलने के सवाल पर डिप्टी सीएम पाठक ने कहा, इस मामले में जो भी
त्रुटियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा और गलती करने वाले लोगों की
जिम्मेदारी तय की जाएगी।
पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा
भाजपा
ने यह यात्रा सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की थी।
जिले में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का
स्वागत भी किया । इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों के अलावा एमएलसी
शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, विधायक सीताराम
वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित
रहे।















