प्रयागराज के यमुनानगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों में से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि पुलिस टीम मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से छिनैती की 2 चेन(पीली धातु) और 88640 रुपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा देशी पिस्टल, कारतूस व खोखा बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि घायल बदमाश एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में पकड़े अन्य दो बदमाशों में एक एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव निवासी शमशेर उर्फ ट्रैक्टर पुत्र अहमद है। दूसरा हंडिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव निवासी फैसल शेख पुत्र शेख अब्दुल्ला है।
उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार रात प्रभारी निरीक्षक नैनी ब्रजकिशोर गौतम अपनी टीम के साथ पुराने यमुना पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी समय यमुनानगर के एसओजी टीम प्रभारी नवीन कुमार सिंह संदिग्ध एवं व्यक्ति वाहनों की चेकिंग एवं रात्रि गस्त तथा वांछित अपराधियों की तलाश करते हुए मौके पर आ गए।
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से एग्रीकल्चर की तरफ से पुरानी चुंगी की ओर आ रही थी, जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे जिसे रोका गया तो वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से भागकर बंधा रोड अरैल रोड की तरफ भागने लगा पुलिस बल को शक होने पर उक्त मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया।
अपने आप को घिरता देख, पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया, जिस पर पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही की। जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और बाकी दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम ने दौड़ाकर गिरफ्तार किया।
इसके बाद घायल बदमाश का नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब निवासी लखन पुर थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज बताया। यह 15 अगस्त की सुबह अल्लापुर डाट पुल के पास व उसी दिन शाम को जिराफ चौराहे के समीप और 13 अगस्त को बीकानेर मिष्ठान भंडार वाली सड़क नेहा हॉस्पिटल के पास एवं 17 अगस्त को माधव पट्टी खरकौनी में संगम होटल वाली गली में पकड़े गए लोगों ने चेन छिनैती की वारदात को अंजाम दिया है।