वाराणसी। पूर्वांचल के सबसे बड़े अधिवक्ताओं के संगठन सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में कुल 14 पदों पर 65 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव में मतदान 21 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना 22 दिसंबर को होगी। उसी दिन देर शाम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मतदान 20 दिसंबर को और 22 दिसंबर को मतगणना होगी।

बनारस बार के चुनाव में अध्यक्ष समेत सात पदों पर कुल 31 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में 5367 अधिवक्ता मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। इसमें आजीवन सदस्य 3457 और साधारण सदस्य 1910 है। एल्डर्स कमेटी के क्षत्रधारी सिंह के अनुसार बनारस बार में प्रबंध समिति के छह सदस्य (15 वर्ष से अधिक की वकालत) में छह प्रत्याशी और प्रबंध समिति के छह सदस्य (15 वर्ष से कम की वकालत) में छह प्रत्याशी होने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। उधर, दोनों बार के चुनाव को लेकर कचहरी परिसर सर्द मौसम में भी चुनावी गर्मी से तप रहा है। प्रत्याशी समर्थक अधिवक्ताओं के साथ अपने समर्थन में मतदान के लिए साथी अधिवक्ताओं के चौकियों के साथ उनके घरों पर भी पहुंच कर समर्थन मांग रहे हैं। सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में भी छह प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। प्रबंध समिति सदस्य के छह पद ही हैं। सेंट्रल बार में अध्यक्ष पद पर नौ प्रत्याशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के 10, महामंत्री पद के नौ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के सात, संयुक्त मंत्री प्रशासन पर पांच, संयुक्त मंत्री प्रकाशन व पुस्तकालय पद के दो प्रत्याशी मैदान में है।

बड़ी खबर