उप्र में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ। शासन ने रविवार की देर रात को 13 आईपीएस अधिकारियो के
तबादले कर दिये गए हैं। इनमें ऐसे भी कुछ अफसर हैं,जिन्हें महत्वपूर्ण
कार्य सौंपा गया है।
तबादलों के क्रम में डीजीपी के जेएसओ एन
रविन्द्र को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन बनाया गया है। डा. संजीव गुप्ता
को एडीजी स्थापना के साथ—साथ जीसीओ का भी पदभार सौंपा गया है। आईजी मेरठ
निचिकेता झा को गृह सचिव, आईजी बस्ती आरके भारद्वाज को आईजी भवन कल्याण,
लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी को हटाकर लोक शिकायत भेजा गया
है। वर्ष 2007 के तेजतर्रार आईपीएस अमित पाठक को लोक शिकायत से देवीपाटन
परिक्षेत्र का डीआईजी,
डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद
सिंह को डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय, दिनेश कुमार पी को नोएडा पुलिस
कमिशनरेट से डीआईजी बस्ती परिक्षेत्र, बबलू कुमार को नोएडा पुलिस कमिशनरेट
से ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम लखनऊ,
केशव कुमार चौधरी को झांसी
परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय
संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, कलानिधि नैथानी को मेरठ परिक्षेत्र
का डीआईजी और अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से प्रभारी अपर पुलिस
आयुक्त मुख्यालय नोयडा बनाया गया है।