विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने रखी क्षेत्र की समस्याएं
हाथरस, । विधायक गुड्डू चौधरी ने अलीगढ़ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने तहसील अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
विधायक ने बताया कि अधिकारी किसानों से अंश निर्धारण और नाम शुद्धिकरण के लिए 5 से 10 हजार रुपये की रिश्वत वसूल रहे हैं। किसानों को इन कामों के लिए महीनों तक चक्कर काटने पड़ते हैं। प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के नवनिर्माण की मांग भी रखी।