कोलकाता, विगत दो दिनों में कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने दक्षिणेश्वर, न्यू बैरकपुर और बीजपुर थानों के सहयोग से एक के बाद एक छापेमारी अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 233 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पहला मामला न्यू बैरकपुर थाना क्षेत्र का है। जहां 10 नवंबर को पुलिस ने दो कथित नाबालिगों के पास से 20.9 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह गांजा स्थानीय स्तर पर खपाने की तैयारी थी।

दूसरा मामला दक्षिणेश्वर थाना इलाके का है जहां 11 नवंबर को पुलिस ने 48.2 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी के निवासी दीपेश राय (36), झारखंड के जामताड़ा निवासी कार्तिक बाउरी (19), मध्यमग्राम निवासी सतप्रिया घोषाल (24) और अमित बाउरी (26) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये सभी नशे के कारोबार से जुड़े हैं और बड़ी खेप की सप्लाई की तैयारी में थे।

तीसरा मामला बीजपुर थाना क्षेत्र का है जहां 12 नवंबर को छापेमारी कर पुलिस ने 164 किलोग्राम गांजा, एक ऑल्टो कार और एक लॉरी बरामद की। इस मामले में चार आरोपियों अमरितो मलिक (26), इमरान किर्तनिया (23), मिलन चाकी (41) और सौरव विश्वास (24) को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपित नादिया जिले के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वे गांजा को उत्तर 24 परगना में सप्लाई करने की फिराक में थे।

पुलिस ने बताया कि सभी बरामद वाहन और नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया है। प्रत्येक आरोपित से पूछताछ की जा रही है ताकि सप्लाई नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर और आसपास के इलाकों में नशा तस्करी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा, “एनडीपीएस अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध नशे के कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर नशीले पदार्थों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और पुलिस अब इस तस्करी से जुड़े बड़े गिरोह की तलाश में जुट गई है।