कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 45 से अधिक स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों में चयनित अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसी क्रम में कोलकाता स्थित एसबीआई इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप में बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत द्वारा भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल सीमांत ने इस मेले में 102 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल राज्य से कुल एक हजार 815 अभ्यर्थी विभिन्न केंद्रीय विभागों के लिए चयनित हुए। रोजगार मेले में 271 चयनित अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने किया। इस दौरान उनके साथ बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के आईजी मनिंदर पी.एस. पवार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने मंच पर उपस्थित 25 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बीएसएफ और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सौंपे।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि जिन अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में आमंत्रित नहीं किया गया था, उन्हें नियुक्ति पत्र ई-मेल और पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे जा रहे हैं।

बड़ी खबर