कोलकाता, । कोलकाता शहर के लेकटाउन इलाके में दक्षिणदारी पोस्ट ऑफिस के पास दो मंजिली मकान में शुक्रवार दोपहर आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप ले लिया और पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू किया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे डाकघर के पास आग लग गई। सबसे पहले मकान की निचली मंजिल में आग लगी। ये देख परिवार के सदस्य मकान से बाहर आ गए। इसी दौरान आग तेजी से घर के बाकी हिस्से में फैल गई। दूसरी मंजिल पर भी आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि मकान में बहुत सारे लकड़ी के फर्नीचर थे जिससे आग तेजी से फैली। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

खबर लिखे जाने तक तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि आग किस वजह से लगी। अधिकारी घटनास्थल पर हैं।

बड़ी खबर