विधाननगर कमिश्नरेट पुलिस ने न्यूटाउन में एक स्वर्ण व्यापारी की हत्या के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। विधाननगर थाना पुलिस ने बुधवार रात सिलीगुड़ी से छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित तृणमूल नेता का नाम सजल सरकार है। आरोपित सजल सरकार कूचबिहार जिले के खगराबाड़ी का रहने वाला है। वह कूचबिहार दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत प्रधाननगर थाना के मिलोनमोर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित को गिरफ्तारी के बाद सड़क मार्ग से कोलकाता ले जाया गया। आरोपित को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि यह व्यक्ति स्वर्ण व्यापारी की हत्या में शामिल है। इस बीच सजल सरकार के परिवार से संपर्क किया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है।

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एक डीसीपी रैंक के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सूचना दी गई थी। हमें एक टीम बनाकर ऑपरेशन में मदद करने को कहा गया था। जिसके बाद प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बिधाननगर पुलिस की मदद की और एक आरोपित को मिलन मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के न्यूटाउन से स्वपन कामिला नामक एक स्वर्ण व्यवसायी का शव बरामद हुआ था। दो दिन बाद उसके साले देबाशीष कामिला ने विधाननगर दक्षिण थाने में अपहरण और हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। मुख्य आरोपित राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन है। पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। एक का नाम राजू ढाली और दूसरे का नाम तूफान थापा है। राजू ढाली प्रशांत बर्मन की कार का चालक है।

आरोप है कि जब प्रशांत बर्मन कालचीनी के बीडीओ थे तब तूफान थापा उनका करीबी था। हालांकि, प्रशांत ने दावा किया है कि वह इस घटना में निर्दोष है।