- शौक और नशे की लत ने बनाया अपराधी, हरिद्वार से सहारनपुर तक चोरी का जाल हरिद्वार,। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पकड़े गए आरोपितों ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के दौरान अपराध का रास्ता अपना लिया। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नौ चोरी की बाइक बरामद की है। इनमें से एक आरोपित बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है। जबकि दूसरा आईटीआई कर रहा है। गत 14 नवंबर और एक दिसंबर को दो अलग-अलग वाहन चोरी की घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इन घटनाओं पर सख्त संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने जांच तेज करने के निर्देश दिए। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास से आरोपित हिमांशु और अमित को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपित मूल रूप से मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वर्तमान में दोनों भगवतीपुरम कनखल में किराए पर रहते हैं। इनमें आरोपित हिमांशु गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज से बीएससी फाइनल का छात्र है व अमित पाल डै कॉलेज श्यामपुर से आईटीआई द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि अमित गत मार्च में थाना मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश से पोक्सो व धारा 376 के तहत जेल जा चुका है। दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने और महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने बाइक चोरी की शुरुआत की। नशे की लत और अच्छे रहन-सहन की चाहत ने उन्हें अपराधी बना दिया।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने हरिद्वार और सहारनपुर समेत कई क्षेत्रों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। बरामद नौ बाइक में से दो बाइक कोतवाली रानीपुर और दो थाना कनखल क्षेत्र से चोरी की गई थीं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गंगनहर किनारे झाड़ियों से बाइक बरामद की। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

बड़ी खबर