हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर फायरिंग मामला: फरार बीस हजार रुपये का इनामी हनी टाइगर सहित दो बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के
घर पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य अभियुक्त व उसके साथी को पुलिस ने
दबोच लिया। हनी टाइगर पर बीस हजार रुपये का इनाम था।
पुलिस उपायुक्त
जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 29 नवम्बर की रात करीब 12 बजे
सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर कुलदीप
गहलोत, हनी टाइगर सहित उनके साथी कार में सवार होकर पहुंचे और डरा धमकाने व
जान से मारने की नियत से घर के बाहर फायरिंग की। इस मामले में पुलिस पूर्व
में इस गैंग के सक्रिय पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना के बाद
से मुख्य अभियुक्त आचित्य सिंह उर्फ हनी टाईगर व कुलदीप गहलोत उर्फ कालू
फरार चल रहे थे। मुख्य आरोपित आचित्य सिंह उर्फ हनी टाइगर की गिरफ्तारी पर
20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की तलाश में
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में की गई। आरोपिताें
का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया जाकर उनकी गैंग के साथियों से
पूछताछ की गई। आरोपित आचित्य सिंह उर्फ हनी टाइगर गठित टीम द्वारा दी जा
रही दबिश से घबराकर जयपुर आ रहा था। इस सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर बस
स्टेंड से आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित से वारदात में प्रयुक्त एक देशी
कट्टा भी बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद वारदात में सहयोग करने वाले सद्दाम
को भी पकड़ लिया गया। हनी टाइगर महेंद्र नगर गुर्जर की थड़ी और सद्दाम
फतेहपुर रोड सीकर का रहने वाला है।