बड़ी साजिश से पहले चार बदमाश गिरफ्तार
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम
देने से पहले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम
एमडी कमालुद्दीन, धीरज बर्मन, विनोद साहनी और विराज बर्मन है। सिलीगुड़ी
थाना प्रभारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
मिली पुलिस के अनुसार,
देर रात को टिकियापाड़ा इलाके में कुछ बदमाशों को इकट्ठा होने की खबर उसकी
टीम को मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियान
चलाया। इस दौरान मौके से पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों के पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किया गया। जिससे यह साफ़
है कि यह सभी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फ़िराक में था। पुलिस टीम ने
चारों बदमाशों के विरुद्ध संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की
कार्रवाई शुरू कर दी है।