रांची (RANCHI): रांची (RANCHI):झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने जनवरी से जून 2026 के बीच आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए जेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 जारी कर दिया है. झारखंड पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार तिथियों की जांच कर अपनी तैयारी की योजना तदनुसार बना सकते हैं.
jpsc.gov.in पर परीक्षा संबंधी कैलेंडर की घोषणा
जेपीएससी परीक्षा 2026 का आधिकारिक कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर प्रकाशित कर दिया गया है. इस कैलेंडर में डिप्टी कलेक्टर, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फूड सेफ्टी ऑफिसर और अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की सूची और उनकी संभावित तिथियां दी गई हैं. इनमें परीक्षा संबंधी तिथियां (पर्सनल टेस्ट/मुख्य परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार) शामिल हैं. उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि ये तिथियां अस्थायी हैं और आयोग के विवेकानुसार इनमें परिवर्तन किया जा सकता है.
जेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 आधिकारिक सूचना
जेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 के अनुसार, विभिन्न राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी कर दी गई हैं. इनमें संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा, झारखंड पात्रता परीक्षा और अन्य परीक्षाएं शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन भर्ती परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम सूचनाओं से अवगत रहें.
जेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आधिकारिक जेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 डाउनलोड कर सकते हैं.















