मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, सर्राफा कारोबारी से की थी लूट
फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस एवं एसओजी टीम ने शनिवार की देर
रात्रि में मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पैर में
गोली लगने से घायल लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार लुटेरे
ने दो दिन पूर्व दुकान में घुसकर तमंचे की नोक पर सर्राफा कारोबारी से लूट
की थी।
सिरसागंज में मुख्य रोड निवासी राकेश जैन की आरके ज्वैलर्स
के नाम से सर्राफा की दुकान है। शुक्रवार देर शाम वह दुकान पर अकेले थे,
तभी एक बदमाश अपना चेहरा शॉल से ढककर दुकान के अंदर घुस आया। बदमाश ने शटर
बंद कर राकेश पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए 50 हज़ार रुपये
लुट लिए और मोटरसाइकिल से भाग गया।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश
भदौरिया ने रविवार को बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की
तलाश शुरू की गई। थाना सिरसागंज पुलिस टीम शनिवार की देर रात गश्त पर थी,
तभी सूचना पर पुलिस ने जब बदमाश की घेराबंदी की तो मुठभेड़ हो गई। पुलिस
टीम ने आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर गोली लग गई।
अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया
है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर,
एक जिंदा कारतूस 315 बोर एवं लूट में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाइकिल व लूट
के 50 हजार रुपये में से 48,600 रुपये बरामद हुए हैं।
एएसपी ने
बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।