ठगी के मामले में तीन गिरफ्तार
फतेहाबाद। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच देकर भट्टूकलां
के एक युवक से 66 हजार की ठगी करने के मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस
ने मंगोलपुरी दिल्ली से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार
को साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर सतीश ने बताया कि 31 अगस्त को
भट्टूकलां निवासी प्रदीप की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 24
मार्च को उसके मोबाइल पर कॉल आई जिसने कहा कि वह एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड
डिपाटमेंट से बोल रहा है। उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर चल
रहा है और वह अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वा सकता है। इसके बाद उसने
उसे एक ओटीपी भेजा। पीड़ित के ओटीपी बताते ही उसके क्रेडिट कार्ड से 66
हजार रुपये कट गए।
इस मामले में जांच अधिकारी रामबीर की टीम ने अहम
सुराग जुटाए और दिल्ली से अंकित कुमार पुत्र विनोद कुमार, दीपक कुमार
पुत्र राम स्वरूप निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली तथा सत्यम पुत्र अनुज शर्मा
निवासी विजय विहार, नार्थ-वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।