हरदोई, स्वामी कल्याणानंद समाज कल्याण शिक्षा समिति न्योरादेव हरदोई द्वारा संचालित स्वामी कल्याणानंद पी0जी0 कालेज के स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव में सोमवार को आरएसएस अवध प्रांत के सह प्रांत प्रचारक संजय ने कहा कि

"जितना हम पढ़ाई में ध्यान लगाते हैं, उतना ही आवश्यक है सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उसके उद्देश्य को मनन करना।

उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल के एडिक्शन के बारे में चर्चा करने से ही नहीं बल्कि उन्हें सकारात्मक पहलुओं में प्रेरक बनकर, उदाहरण पेश कर उन्मुख करना चाहिए,बताना होगा जाह्नवी पवार जैसी छोटी बच्ची ने इसी के बल पर नाम रोशन किया। सृजनात्मक कार्यों में लगना चाहिए, बच्चों से केवल यह कहने से नहीं होगा। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षिक स्वाध्याय और चिंतन को करने में सहायक सिद्ध होते हैं"।

स्वामी कल्याणानंद पी0जी0 कालेज में स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ संजय जी सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रांत एवं संस्थापक हर्षवर्धन सिंह द्वारा सरस्वती माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अंजू आनंद प्रवक्ता आर्य कन्या महाविद्यालय हरदोई, विशिष्ट अतिथि संजीव खरे जिला कार्यवाह , श्रीमती कीर्ति सिंह प्रबंधक आर0आर0 इंटर कालेज एवं बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल हरदोई, रवि प्रकाश जिला प्रचारक हरदोई, डॉ अरविंद कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय टोडरपुर, डॉ नितिन बाजपेई प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय हरदोई, डॉ दीप्त वर्ण सिंह गौर जिला पर्यावरण प्रमुख हरदोई, डॉ सुशील मिश्रा, गोविंद सिंह द्वारा की गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से कृष्ण शास्त्री पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हरदोई की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रमुख अतिथियों का परिचय संस्थापक हर्षवर्धन सिंह द्वारा कराकर सभी आए अतिथियों का आभार प्रकट किया और अपने उद्वोधन में बताया कि स्वामी कल्याणानंद समाज कल्याण शिक्षा समिति न्योरादेव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र बहुत सी संस्थाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी कल्यानानंद पी0 जी कालेज की स्थापना नवम्बर 2011 में की गई थी जिसका स्थापना वर्ष लगातार संस्था द्वारा मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में एम एल सी अवनीश सिंह, नीरज जादौन पुलिस अधीक्षक हरदोई आदि भी उपस्थित रहे।



इस कार्यक्रम में स्वामी कल्याणानन्द पीजी कॉलेज एवं राजेन्द्र सिंह इंटर कॉलेज न्योरादेव एवं एस0 के0 एस0 इंग्लिश मीडियम स्कूल न्योरादेव एवं शकुंतला देवी इंटर कालेज सवायजपुर के छात्र एवं छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत आदि विभिन्न झाकियों का प्रदर्शन नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया। जो बहुत ही मनमोहक ढंग से सभी छात्रा छात्राओं एवं समाज से अंधविश्वास को समाप्त कर शिक्षा की ओर प्रेरित करती है। प्रतियोगिताओं के परिणाम एवं पुरस्कार का वितरण उप जिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ सुधीर सिंह, डॉ अलका गुप्ता, डॉ अभिषेक सिंह सेंगर, यशवर्धन सिंह,स्वामी संतोष दास जी नैमिष,हृदयेश वर्धन सिंह ,संजीव सिंह,हरि शंकर पाण्डेय, सचिन सिंह, शिवेंद्र सिंह ,मृदुला सिंह ,पल्लवी सिंह, प्राची सिंह तथा महाविद्यालय एवं राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज का समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व अभिभावक गण एवं क्षेत्रवासी तथा महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

बड़ी खबर