वरीय पुलिस अधीक्षक ने देर रात्रि किया थानों का औचक निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत
थाना परिसर की स्वच्छता की गहन समीक्षा
वरीय पुलिस अधीक्षक ने थानों के अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, शस्त्रागार, लॉकअप की स्थिति, और थाना परिसर की स्वच्छता की गहन समीक्षा की. उन्होंने विशेष रूप से पुलिस बल की उपस्थिति और उनकी तत्परता को परखा.
निरीक्षण के बीच दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान, डॉ० आशीष ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के प्रति पुलिस का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए और उनकी फरियादों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाए. उन्होंने रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.
दो सिपाहियों को नगद राशि देकर किया गया सम्मानित
इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो सिपाहियों को नगद राशि देकर सम्मानित भी किया. रात्रि संतरी ड्यूटी में बेहतरीन तत्परता और चुस्ती-फुर्ती दिखाने वाले बीएमपी सिपाही संख्या 638 मुकेश कुमार अवतारनगर थाना और बीएमपी सिपाही संख्या 970 राजीव रंजन कुमार डोरीगंज थाना को 500 - 500 रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.
लापरवाही बरतने वालों पर की जा रही कार्रवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सारण पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है, और ड्यूटी में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. यह सम्मान उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए एक प्रेरणा है और यह संदेश देता है कि सारण पुलिस में कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को सदैव प्रोत्साहित किया जाएगा.















