टाटानगर स्टेशन के आउट गेट पर खड़ी कार में लगी आग, क्षेत्र में मची सनसनी
रांची (RANCHI): टाटानगर रेलवे स्टेशन के आउट गेट के पास शनिवार को पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह हालात को काबू में रखने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उन्हें तुरंत दमकल विभाग को सूचना देनी पड़ी. राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई.
बेटे को दुरंतो एक्सप्रेस में बैठाने पहुंचे थे पीड़ित
जानकारी के मुताबिक, गम्हरिया निवासी श्रीनिवास नायक अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेटे को दुरंतो एक्सप्रेस में बैठाने स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने अपनी हुंडई कार आउट गेट के पास खड़ी की और परिवार के साथ प्लेटफॉर्म की ओर चले गए. इसी दौरान कार से धुआं उठा और कुछ ही पलों में आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. आसपास मौजूद लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग तेजी से फैलती चली गई और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना
घटनास्थल पर कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की एक टीम पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. कार मालिक श्रीनिवास नायक ने बताया कि उन्हें स्टेशन के अंदर ही किसी व्यक्ति ने कार में आग लगने की सूचना दी. बाहर आने पर उन्होंने देखा कि उनकी कार पूरी तरह जल चुकी है. उनका अनुमान है कि यह हादसा संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ होगा. हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.














