यंग गर्ल्स इस तरह के लूज फिटिंग वाले क्रोशिया कार्डिगन

रांची  यंग गर्ल्स इस तरह के लूज फिटिंग वाले क्रोशिया कार्डिगन कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं। इनको आप बॉडीकॉन ड्रेस और स्कर्ट टॉप के संग भी स्टाइल कर सकती हैं। इस ब्लू कलर के क्रोशिया कार्डिगन पर व्हाइट बिग फ्लावर बने हुए हैं। ऐसे में कार्डिगन का लुक और भी ज्यादा निखर रहा है। इस कार्डिगन को आप नाइट पार्टी और ट्रिप पर भी पहनकर जा सकती हैं.


इस रेड कलर के कार्डिगन पर व्हाइट फ्लावर बने हुए हैं।  इसके संग आप ब्लू जींस और ब्लैक स्पेगेटी या टॉप कैरी कर सकती हैं। साथ में हूप्स इयररिंग्स आपके लुक को ग्रेसफुल टच देंगे.


यदि आपको अपने दोस्तों के संग किसी ट्रिप पर या डे पार्टी में जाना है तो उसके लिए यह मल्टीकलर क्रोशिया कार्डिगन बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसको पहनकर आपका लुक सबसे यूनिक नजर आएगा। मल्टीकलर होने की वजह से आप इसको किसी भी कलर के टॉप संग वियर कर सकती हैं.


मल्टीकलर थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। साथ में, हाई बन आपके लुक को कूल लुक देगा.