वजाइना को साफ करने का सही तरीका क्या है

रांची:  सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है और कई बार स्किन पर रूखी परत जमन लगती है। ऐसे में प्यूबिक हेयर को हटाना, स्किन को और अधिक रूखा बना सकता है। वहीं प्यूबिक हेयर के होने से स्किन में नमी बनी रहती है.

  • प्यूबिक हेयर वजाइन की स्किन और बैक्टीरिया, धूल और हानिकारक कणों से बीच एक बैरियर का काम करते हैं और वजाइना को प्रोटेक्शन देते हैं। ऐसे में अगर आप इन्हें पूरी तरह से हटा देती हैं, तो इससे वजाइना में बैक्टीरिया आसानी से प्रवेश कर पाते हैं.

  • सर्दियों में स्किन अधिक ड्राई होती है और इस मौसम में पसीना भी नहीं आता है। ऐसे में प्यूबिक हेयर हटाने से रेडनेस और जलन हो सकती है.

  • मौसम में इंटिमेट हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.